चुनावी रण से दूर होंगे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, IPL 2024 में करेंगे कमेंट्री
चंडीगढ़: लंबे समय बाद नवजोत सिद्धू एक बार फिर से क्रिकेट कंमेंटेटर के रूप में अपनी पारी की नई शुरूआत कर रहे हैं। यानी वे इंडियन पॉलिटिकल लीग से दूर रहकर इंडियन प्रीमियर लीग में काम करेंगे। दरअसल पिछले लंबे समय से वह पार्टी की सक्रिय राजनीति से दूर हैं और प्रांतीय लीडरशिप के साथ उनकी पट नहीं रही है। स्टार स्पोर्टस ने अपने इंटरनेट अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर कहा है कि , सरदार ऑफ कामेंटरी बॉक्स इज बैक।
चुनाव के समय सक्रिय राजनीति से बनाएंगे दूरी
साफ है कि उनके आईपीएल में कमेंट्री करने से वह सक्रिय राजनीति में उस समय दूर रहेंगे जब पार्टी को उनकी जरूरत होगी। चूंकि संसदीय चुनाव और आईपीएल का समय एक ही है इसलिए उनके कमेंटरी में व्यस्त होने से वह चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
पटियाला संसदीय सीट से लड़ने की थी चर्चा
कांग्रेस पार्टी की प्रांतीय लीडरशिप उन्हें पटियाला संसदीय सीट पर उतारना चाहती थी और पार्टी हाई कमान पर लगातार जोर डाला जा रहा था कि उन्हें परनीत कौर की जगह पर पटियाला से खड़ा किया जाए। कांग्रेस में लंबे समय तक सांसद रही परनीत कौर पिछले हफ्ते भाजपा में शामिल हो गई हैं और उनका यहां से भाजपा की टिकट पर लड़ना तय माना जा रहा है।