मानगो डिमना चौक पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी का कांग्रेस ने पुतला फूंका
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी मानगो प्रखण्ड के तत्वाधान में डिमना चौक पर उनका पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सिंह एवं प्रखण्ड अध्यक्ष मानगो ईश्वर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग यात्रा निकाल रहे है, ज्यादा अच्छा होता कि जगदीश देवड़ा जी को पार्टी से और उपमुख्यमंत्री पद से निकालते.
कथित राष्ट्रवादी भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण और बर्दास्त के बाहर है, विडंबना हैं कि मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उप मुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है.पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन बीजेपी के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और बीजेपी अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा ज़ोर लगा रही है.बीजेपी ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?लेकिन हम कभी भी देश के सैनिकों का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे!
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष मानगो ईश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश दास, गोपाल यादव, संजय शर्मा, मोहन सिंह, दशरथ राय, कंचन कुमारी, पिंकी महतो, बोजोहोरी महतो, पिंटू महतो, जामिनी महतो, आनन्द महतो, अनूप मिश्रा, आयुन गौड़, पवन बिहारी ओझा,पीयूष गुप्ता, अनिल सिंह, जीवन सिंह देव, प्रभाकर साहू, दिनेश लोहरा, उमा देवी, नौशाद आलम, जीतेन्द्र गुप्ता, जयदेव शर्मा, सन्नी भाई, शिशु गोप, प्रकाश मुख़र्जी, अब्दुल सलीम खान सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.