नन्हें-मुन्नो के दो दिवसीय समर कैंप का समापन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची:– राजधानी के काँके नीरजा सहाय डी.ए.वी गौशाला में गर्मी की छुट्टियों के प्रारंभ होते ही समर कैम्प के सिलसिले की शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत जूनियर वर्ग के छात्रों के समर कैम्प का आज अवसान हुआ और कल से सीनियर छात्रों के समर कैम्प का आगाज होगा।
इस जूनियर समर कैम्प में किताबी ज्ञान को छोड़कर जीवनोपयोगी व्यावहारिक ज्ञान एवं विभिन्न कौशल से नन्हें- मुन्नो को अवगत करवाया गया। इस कैंप में उन्हें योग- ध्यान, जुम्बा, रेन डांस, हुला- हुला, शिकंजी बनाना, बाँसुरी एवं तबला वादन, ओरिगामी इत्यादि की शिक्षा के साथ ही साथ टेबल मैनर्स की भी शिक्षा दी गई।
सत्रावसान के अपने संबोधन में प्राचार्या श्रीमती किरन यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों एवं आयोजनों का एक ही लक्ष्य है और वह है छात्रों का सर्वांगीण विकास और इनके लिए विद्यालय सदा तत्परता से कार्य करता रहेगा।