साहिबज़ादो के इतिहास को ग़लत लिखे जाने की शिकायत (cgpc) अमृतसर साहिब से
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गूगल में एक वेफ़साईंट(विकिपीडिया) में बड़े साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी को बाक़ी तीन साहिबज़ादो का सोतेला भाई बता कर लिखा गया है जो बिल्कुल ग़लत है उन्होंने कहा की जब हम दासों गुरु साहिब को एक जोत कहते है तो साहिबज़ादो को अलग कहना केसे बरदाश कर सकते है हरविंदर ने इसकी शिकायत mail के जीरिए शरोमणी गुरदुवरा प्रभान्दक कमेटी अमृतसर को एवं वेप्साइट को भी की है हरविंदर के अनुसार इतिहास के साथ छेड़ छाड करे ये सिक्ख कोम बर्दश नहीं करेगी हरविंदर ने अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार साहिब से भी सम्पर्क किया जिसमें उनके PA जसविंदर सिंह जी से बात हुई जिसमें उन्होंने कहा की वो एक ओपेन वेबसाइट है जिसमें कोई भी कुछ भी लिख देता है परंतु इसपर करवाई कर हटवा दिया जाएगा हरविंदर ने बताया की इस बात को ले कर कई नोजवानो ने वस वेबसाइट में कम्प्लेन की है आस है की इस जानकारी को जल्द ही हटा दिया जाएगा