वीरपुर ,बेगूसराय:निज संवाददाता।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) CPI(M) लोकल कमिटी का बैठक वीरपुर में स्व०रामबाबू सिंह के दरवाजे पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉ० रामसकल राय ने की।बैठक को माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य व पूर्व विधायक कॉ० राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव कॉ० रत्नेश झा, जिला सचिव मंडल सदस्य कॉ० रामविलास सिंह ने संबोधित किया संबोधित करते हुए देश के वर्तमान राजनीति परिस्थिति, जनता के ज्वलंत समस्याओं को लेकरआगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में भारी संख्या में बेगूसराय चलने का एवं पार्टी जिला कार्यालय भवन निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को आग्रह किया, बैठक में लोकल सचिव राम शंकर यादव, लोकल कमेटी सदस्य मुन्ना ठाकुर, राम आशीष सहनी,अरुण सिंह, राम बल्लभ सिंह,देवदत्त कुमार,शिवम सौरभ,शैलेश कुमार,मनोज कुमार, कैलाश कुमार,राकेश कुमार, राम कुमार साह समेत सैकड़ों पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।