प्रताड़ना, परिवारवाद एवं भाई-भतीजावाद को झेला है, उसे अब जड़ से समाप्त करने का वक्त आ गया है:सरयू राय
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने प्रातः एग्रिको मैदान का भ्रमण कर प्रातः भ्रमण में आये हुये लोगों से मुलाकत कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी लोगों ने सरयू राय को समर्थन देने का भरोसा दिया। इसके बाद सरयू राय ने सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक बारीडीह स्थित केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मुलाकात की। तत्पश्चात सरयू राय ने बारीडीह सब्जी बाजार, राम मंदिर टेल्को, भालुबासा, हरिजन बस्ती, 10 नं बस्ती पदमा रोड, सिदगोड़ा, सिंघारा गोलचक्कर, साकची बाजार आदि क्षेत्रों में पदयात्रा सह जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुये। सरयू राय ने क्रम संख्या-20, गैस सिलेंडर छाप पर वोट देकर भारी मतों से पूर्वी परिवर्तन करने की अपील स्थनीय लोगों से की। पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम में उन्होंने लोंगों से कहा कि पूर्वी की जनता ने पिछले 25 वर्ष से अन्याय, प्रताड़ना, परिवारवाद एवं भाई-भतीजावाद को झेला है, उसे अब जड़ से समाप्त करने का वक्त आ गया है। यही उर्पयुक्त समय है जो दाग इस राज्य के माथे पर यहां के जनप्रतिनिधि ने लगाया है उसे यहां की आवाम इस दाग को यहां से हमेशा के लिये हटा दे। सरयू राय ने लोंगो को विश्वास दिलाया कि वह हमेशा से गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों एवं वंचितों की आवाज बनते रहें हैं और बनते रहेंगे। बैठक एवं पदयात्रा कार्यक्रम में ब्यूटी तिवारी, बलविन्दर कौर, रघु लोहार, किशोर दास, राजू पजापति, सुनील हाँसदा, राकेश मुर्मू, बाबू पात्रो, विनय यादव, अनिता देवी, आर. के. दुबे, अशोक सिंह, धुरेन सरदार, सोमाय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।