छठ महापर्व पर सियासत के साथ जमशेदपुर की राजनीति गर्म
अभय सिंह ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में किया शिकायत
महापर्व छठ की आड़ में जेवीएम की सियासत निंदनीय : भाजपा
अभय सिंह द्वारा लिखित शिकायत दी गई है जो अनुसंधान में है:मनोज ठाकुर थाना प्रभारी सिदगोड़ा
चुनावी माह में जमशेदपुर के नेताओं ने छठ घाट पर पहुंचकर लोगों के साथ छठ पर्व मनाया पर्व खत्म होते ही झारखंड की राजनीति में आज सियासत गर्म रहा झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने सिदगोड़ा थाना में पहुंचकर नेहा कक्कर के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया वही भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि छठ की आड़ में जेवीएम की सियासत निंदनीय .
थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने कहां की अभय सिंह द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जो अनुसंधान में है आरोप-प्रत्यारोप के बाद जमशेदपुर की सियासत के साथ-साथ झारखंड की सियासत में भी गर्म है
अभय सिंह ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में किया शिकायत
लोक आस्था के महापर्व छठ महोत्सव के नाम पर जिस प्रकार झारखंड सरकार के एवं राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ने अश्लीलता भरा गाना प्रस्तुत करवाया । यह पूरे लाखों भाइयों बहनों जो इस छठ महोत्सव के पवित्र त्यौहार को 4 दिन निर्जला उपवास रहकर मनाती है उनके साथ और उनकी भावनाओं के साथ उनके आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है।
हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी अपने पद का सदुपयोग नहीं बल्कि, दुरुपयोग उन्होंने किया वे स्वयं इस कार्यक्रम की मेजबानी की है और अपनी मौजूदगी में गायिका के द्वारा छठ महोत्सव के बैनर लगाकर छठ की संस्कृति नहीं बल्कि अमर्यादित गाना उन्होंने प्रस्तुत करवाया, जो हमारी भावनाओं के साथ सरासर गलत है।
हमने आज सिदगोड़ा के थाना प्रभारी से जाकर थाने में माननीय मुख्यमंत्री के विरुद्ध हमने एफ आई आर दर्ज करने की मांग की और उसका रिसीविंग भी थाना प्रभारी हमने लिया और हमने स्पष्ट रूप से थाना प्रभारी से कहा हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं । एक सोची-समझी रणनीति के तहत यह कार्यक्रम किया जाता है और अश्लीलता परोसा जाता है छठ एक बहुत ही लोक आस्था का पर्व है जिसे हमारे बिहार , उत्तर प्रदेश, झारखंड के रहने वाले लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और उसके साथ ऐसा व्यवहार हो या बर्दाश्त नहीं होगा ।
अभय सिंह ने कहा एक तरफ जिला प्रशासन दुर्गा पूजा समिति , शांति समिति , या पुलिस प्रशासन यह कहती है कि पूजा त्यौहार में किसी भी प्रकार का फिल्मी गाना नहीं बजेगा केवल भजन से संबंधित गीत होगा और वहीं दूसरी ओर राज्य के के मुख्यमंत्री जिसे नेतृत्व करना है जो हमारे नेता है वह स्वयं अपनी उपस्थिति में छठ के नाम पर इस प्रकार के गीत गवा कर हम लोगों की भावनाओं को खिलवाड़ किया है हमने थाना प्रभारी से मांग की है अभिलंब कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय न्यायालय की शरण पर जाएंगे।
महापर्व छठ की आड़ में जेवीएम की सियासत निंदनीय : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने ‘छठ महापर्व’ को लेकर झाविमो द्वारा शुरू किये गए सियासत को निंदनीय करार देते हुए तीव्र आलोचना की है। झाविमो द्वारा एग्रिको मैदान में शनिवार शाम आयोजित बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के म्यूज़िकल शो पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया गया है। इसपर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए इसे निंदनीय बताते हुए डर्टी पॉलिटिक्स करार दिया। कहा कि छठ पर्व पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की सेवा भावना सर्वविदित है। वर्षों से सूर्यधाम परिसर में छठ पर्व का वृहद एव भव्य आयोजन स्थानीय विधायक रघुवर दास के संरक्षण में हो रही है। हर वर्ष छठ की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साक्षी शहर की जनता रही है। सीएम ने भव्य सूर्य मंदिर निर्माण कर आम जनता को सुपुर्द किया, किंतु झाविमो के एक बड़े नेता काशीडीह में मंदिर तक को अपनी निज़ी संपत्ति बनाये बैठे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा नेहा कक्कड़ का कार्यक्रम बेहद भव्य और सफ़ल रहा। विभिन्न वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं ने जमकर मस्ती और आनंद किया। शहर के लोगों में कार्यक्रम को लेकर काफ़ी समय से उत्साह था। शामिल हुए लोगों इस सफ़ल कार्यक्रम के साक्षी बनें, वहीं कुछ कारणों से शामिल नहीं हो सके लोगों में तनिक निराशा और अफ़सोस भी है। भाजपा ने दावा किया कि उक्त म्यूज़िकल कार्यक्रम में क़रीब बीस हज़ार पास बंटे थे, वहीं इसके अलावे लगभग इतनी ही संख्या में दर्शकों की भीड़ एग्रिको मैदान के चारो ओर ठहरी हुई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त कार्यक्रम एक सांस्कृतिक आयोजन थी जो पूर्व घोषित थी। इसमें किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं थी। आरोप लगाने वालों की मानसिकता संकीर्ण है और केवल राजनीतिक हित साधने के लिए चुनावी मौसम में आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा ने झाविमो को संकीर्ण मानसिकता और डर्टी पॉलिटिक्स से उबरने की सलाह दी है।