*मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रेल मंत्री श्री पियूष गोयल से की मुलाकात*
*बागबेड़ा जलापूर्ति परियोजना के लिए झारखंड की हिस्सेदारी को माफ करने का निर्णय*
*मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के आग्रह को रेल मंत्री श्री पियूष गोयल ने किया स्वीकार*
*इस योजना के अंतर्गत कुल 132 किमी. पाइप लाइन बिछाने का प्रावधान है तथा कुल 1.62 लाख आबादी* *को लाभ मिलना है*
*बागबेड़ा में रेलवे की जमीन पर 23.4 किमी. भूमि के निचे बिछाई जानी है पाइपलाइन, 25,000 की आबादी* *होगी लाभान्वित*
*बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना से 17 पंचायत के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल*
*मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के आग्रह पर रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने बागबेड़ा वाटर पाइप लाइन परियोजना के लिए* *झारखंड की हिस्सेदारी को माफ करने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो बागबेड़ा में रेलवे की जमीन पर 23.4 किलोमीटर* *भूमि के नीचे पाइपलाइन बिछाई जानी है। इससे बड़ी संख्या में उस क्षेत्र के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की* *जा सकेगी। इसी योजना के लिए झारखंड सरकार को 18,49,88,504 रुपए का हिस्सा रेलवे को देना था। इस संबंध में* *मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रेल मंत्री से मुलाकात कर छूट देने का आग्रह किया था, जिसे रेल मंत्री ने तुरंत स्वीकार* *कर लिया*। गौरतलब है कि बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना से 17 पंचायत के लगभग एक लाख 62 हजार घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत रेलवे क्षेत्र में 23.4 किमी. पाइपलाइन बिछाने के संदर्भ में रेलवे द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र समय से निर्गत नहीं करने के कारण कार्य बाधित है । इस संबंध में हर स्तर पर रेलवे के संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता किया गया। पिछले दिनों रेलवे महाप्रबंधक के जमशेदपुर दौरे के क्रम में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने भी बागबेड़ा जलापूर्ति के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आग्रह किया था। रेलवे महाप्रबंधक द्वारा उपायुक्त अमित कुमार को आश्वस्त भी किया गया था। जनप्रतिनिधियों ने भी इस योजना के सफल क्रिन्यावयन में आ रही अड़चनों को जल्द दूर करने की मांग की थी… विभिन्न माध्यमों से *बागबेड़ा जलापूर्ति* *योजना में आ रही अड़चनों की खबरों को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से बात की जिसका सुखद* *परिणाम यह रहा की केंद्रीय रेल मंत्री श्री पियूष गोयल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के आग्रह को स्वीकार करते हुए* *झारखंड की हिस्सेदारी को माफ करने का निर्णय लिया.बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की कुल लागत 98.19 करोड़* *रुपए है। इस योजना के अंतर्गत कुल 132 किमी. मीटर पाइपलाइन बिछाने का प्रावधान है जिसमें 23.4* *किमी.पाइपलाइन बिछाने में आ रही अड़चनों के समाप्त होने के पश्चात पूर्वी बागबेड़ा बागबेड़ा कॉलोनी, उत्तर-पूर्व* *बागबेड़ा, उत्तर बागबेड़ा और दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के लोगों को जलापूर्ति योजना का लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त* *हो गया।*