दलमा टॉप पर स्कूली बच्चों द्वारा चलाया सफाई अभियान
दलमा वन क्षेत्र मे गंदगी करते है तो सावधान हो जाएं, अब वन विभाग आप पर करवाई करने की तैयारी कर रहा है, दलमा टॉप पर स्कूल के बच्चो द्वारा सफाई अभियान चलाया गया है, जंहा दलमा के टॉप पर कई बैग गंदगी निकली गईं है, स्कूल के बच्चों ने घंटो सफाई अभियान चलाकर दलमा टॉप की पूरी तरह सफाई की,
जंहा से हजारों टन कचडा निकाला गया है, कचडा मे पॉलीथिन बैग अधिक मात्रा मे मिला है, जिसके बाद वन विभाग भी सकते मे है, लोगों द्वारा दलमा बन क्षेत्र के टॉप पर गंदगी फैलाने को लेकर अब वन विभाग एक्शन मोड पर है, आरसीसीएफ स्मिथा पंकज ने कहा कि अब वन क्षेत्र मे गंदगी फैलाने वाले सावधान हो जाए, अभी पूरा कोल्हान के दलमा वन क्षेत्र मे सफाई अभियान चलाया जा रहा है,
साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों सर अपील की है कि आप दलमा वन क्षेत्र घूमने आए मगर वन क्षेत्र मे गंदगी ना फैलाएं, उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अब कोई भी लोग दलमा वन क्षेत्र मे गंदगी फैलाएंगे तो आने वाले समय पर उन पर वन विभाग जुर्माना लगाएगा, साथ ही उन्होंने आम लोगों से यह भी कहा कि अगर आप दलमा वन क्षेत्र मे जाकर गंदगी फैलाएंगे तो विभाग द्वारा लगाए गए सीसी टीवी मे आजायेंगे जिसके बाद आप पर जुर्माना लगाया जाएगा।