शहरी और ग्रामीण पर्यटन स्थलों पर सिटी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नए वर्ष पर लौहनगरी जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण पर्यटन स्थलों पर सिटी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया गया.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नए वर्ष के मौके पर सैलानियों के संभावित भीड़ को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉटों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी पर्यटक स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
उन्होंने सैलानियों से निर्भीक होकर पर्यटक स्थल पर पहुंचने और नए साल का लुफ्त लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है. बता दे कि जमशेदपुर के जुबिली पार्क, डिमना लेक, बुरुडीह डैम, मऊ भंडार गालूडीह, घाटशिला आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.