सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना के 417 एकड़ वन भूमि का रिकॉर्ड गायब होने मामले में CID का एक्शन। सीसीएल के आम्रपाली चंद्रगुप्त के जीएम और MDO को नोटिस भेजा है। टंडवा और केरेडारी में संचालित चंद्रगुप्त ओसीपी कोल परियोजना के जमीन अधिग्रहण को लेकर 417 एकड़ वन भूमि का रिकॉर्ड गायब कर दिया गया। इस मामले में झारखंड सीआईडी ने सीसीएल के जीएम, एमडीओ कंपनी को नोटिस भेजा है। मामले को लेकर सीआईडी पूछताछ करेगी। नोटिस जारी होने के बाद आम्रपाली चंद्रगुप्त में हड़कंप मचा हुआ है। जमीन अधिग्रहण को लेकर 417 एकड़ वन भूमि का रिकॉर्ड गायब कर दिया गया। जमीन आवंटन में दस्तावेजों में भी भारी छेड़छाड़ की गयी है। इसकी शिकायत मंटू सोनी ने डीजीपी समेत भारत सरकार और झारखंड सरकार से की थी।