बखरी :-प्रखंड अंतर्गत बी आर सी सभागार में दो दिनों से चल रहे चहक प्रशिक्षण का शनिवार को विधिवत समापन हो गया। चहक प्रशिक्षण कक्षा एक के नामित शिक्षिक/शिक्षिका के उन्मुखिकरण के लिए मास्टर ट्रेनर मो फैयाज अहमद तथा दिलीप कुमार के द्वारा प्रखंड स्तर पर दिया गया। प्रत्येक विद्यालय से कक्षा एक के पूर्णकालिक शिक्षक/शिक्षिका को अपने अपने विद्यालय में 17 जुलाई से लगातार तीन महीने तक चहक गतिविधि करना है। श्री अहमद ने बताया कि स्कूल रेडिनेस माॅड्यूल के तहत चहक का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार पटना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान बेगूसराय तथा प्रखंड पदाधिकारी बखरी के आदेश के आलोक में सुनिश्चित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कक्षा एक के बच्चों का भाषा विकास, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, रचनात्मक विकास, सृजनात्मक विकास, सामाजिक और व्यावहारिक विकास का ज्ञान पूर्णरूपेण हो सके। प्रशिक्षण में शिक्षक अनिल कुमार , नाजिया फरहीन ,वंदना कुमारी, संजीव रजक, अजलम,ममता कुमारी, नौशाद आलम, प्रियंका कुमारी, रूबी कुमारी, बौए लाल, इम्तियाज अहमद आदि शामिल रहे।