राष्ट्र संवाद ब्यूरो चंदन शर्मा
पटना :लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलाश) के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा है कि आरक्षण के साथ और
समाज के हित में मज़बूती के साथ खड़े है मेरे नेता चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास ) सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए अर्जी देगी। अनुसूचित जाति में ऐसी जाति को शिड्यूल किया गया है कि वो अनटचेवल रहा है इसमें ऐसी जातियां रही हैं जो छुआछूत का शिकार रही है रिज़र्वेशन के अंदर रिज़र्वेशन का प्रावधान नहीं हो सकता है लोकजनशक्ति पार्टी (रामबिलास ) इसका विरोध करती है । आज भी दलित समाज के संपन्न लोगों के साथ भेद भाव हो रहा हैं ।