प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
पटना :लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा पोस्टर लगवाने पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव की राजनीति करते हैं । एक ऐसे गठबंधन जो पूरी तरीके से गठबंधन का स्वरूप भी नहीं ले पा रहा है, उस गठबंधन पर इस तरीके दबाव डालना यह कहीं से उचित नहीं है। पहले तो आप बैठक में आने से आनाकानी करते हैं। बैठकों में अपने प्रतिनिधि को भेजते हैं और उसके बाद जब आप खुद उस मीटिंग में आने के लिए तैयार होते हैं और अपने पीछे दबाव की राजनीति को साधने के लिए इस तरीके का पोस्टर आप ही के पार्टी के द्वारा लगाया जाता है तो, यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री को सिर्फ सत्ता से और कुर्सी से ही प्यार है। गठबंधन के स्वरूप से या गठबंधन को आगे बढ़ने से कोई लेना देना नहीं है। वे खुद कैसे आगे बढ़े इसका निश्चय वे करना चाहते हैं। हकीकत है जिनको बिहार की जनता नकार चुकी है, उनको देश की जनता कैसे स्वीकार करेगी यह मुख्यमंत्री को समझ में नहीं आता है जब बिहार के लोग ही उनके साथ नहीं है। साथ होता तो आज वे तीसरे नंबर पर नही होते, न ही आधे से ज्यादा उनके प्रत्याशी चुनाव हारते। जिनको बिहार की जनता ने स्वीकार नहीं किया, उनको देश की जनता कैसे स्वीकार करेगी और विपक्ष भी भली भांति जानती है और ऐसे में विपक्ष के ऊपर इस तरीके से दबाव डालना यह तो कम से कम गठबंधन धर्म के मर्यादा के खिलाफ है।इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।