◆ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन संग जेसोवा के दीपावली मेले का किया उद्घाटन
◆ मोरहाबादी मैदान में 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दीपावली मेले में विभिन्न राज्यों के उद्यमियों ने लगाए हैं लगभग 300 स्टॉल
◆ मुख्यमंत्री ने कहा- हम एक ऐसा वातावरण बनाएं, जहां लाचार, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग सामने आएं
● जेसोवा के सामाजिक सरोकार का दायरा और बढ़े, इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं
जरूरतमंदों की सहायता करना हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता में रचता- बसता है: हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन, जेसोवा की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेले का आज उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सरोकार के जिस संकल्प और उद्देश्य के साथ यह आर्थिक एवं सामाजिक रूप से लाचार और जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है, दीपावली मेला भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है । जेसोवा के सामाजिक सरोकार का दायरा और बढ़े, इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं।
कोविड काल में मदद करने का लोगों में दिखा जज्बा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों और लाचार लोगों की मदद अथवा सहायता करना हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति में रचता -बसता है । कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पूरे देश में जिस तरह विभिन्न संस्थाएं लोगों की मदद करने के लिए सामने आई उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है । किसी ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में खाना खिलाया तो किसी ने दवाइयां उपलब्ध कराई तो किसी ने अन्य माध्यमों से मदद पहुंचाई । यह हम सभी को मानवता और सामाजिक जुड़ाव के लिए प्रेरित करता है । इससे मदद और सहायता पहुंचाने वालों को काफी बल मिलता है ।
समाज में सौहार्द, सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना को बढ़ाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी भी और किसी के साथ मुसीबतें और समस्याएं पैदा हो सकती है ऐसे में हम एक ऐसा वातावरण बनाएं, जहां लाचार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग सामने आएं। वे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लें । विशेषकर सभी के प्रयासों से ही समाज में सौहार्द, सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिल सकता है।
*_इन्हें मिला सम्मान और सहायता राशि_*
*_● वीर नारी सम्मान_*:
इस मौके पर देश के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर शहीद कुंदन कुमार ओझा की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता ओझा, वीर शहीद गणेश हांसदा की माता श्रीमती कापरा हांसदा और वीर शहीद सुनील लकड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती मधुवानी लाकड़ा को जेसोवा की ओर से वीर नारी सम्मान के तहत एक- एक लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।
● राजधानी रांची के डुमरदग्गा स्थित ऑब्जर्वेशन होम को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई
गढ़वा जिला के महुपी आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक लाख 75 हज़ार रुपए की सहायता राशि जेसोवा के द्वारा दी गई
● चतरा जिले के हंटरगंज की रहने वाली और एसिड अटैक की पीड़िता काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपए का चेक दिया गया
● थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित शांभवी कुमारी को इलाज के लिए तीन लाख रुपए जेसोवा की ओर से दिए गए
● रांची जिले के मांडर प्रखंड में रात्रि पाठशाला के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने वाली अनीता उरांव को 80 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी गई_
● _डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की छात्रा प्रियंका कुमारी और एमबीए के विद्यार्थी राजीव रंजन को 50-50 हज़ार रुपए की सहायता राशि दी गई
इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे और झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की अध्यक्ष श्रीमती मिनी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती नमिता सिंह, सचिव श्रीमती निक्की टोप्पो, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रेरणा मेहता, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्टेफी और कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रंजना कुमार और श्रीमती जया सिन्हा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थीं।