मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जून को साहिबगंज के एक दिवसीय दौरे पर भोगनाडीह पहुंचेगे। 30 जून को हुल दिवस है इस मौके पर भोगनाडीह में एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता हैं। शाहिद सिदो कान्हो की जन्म स्थली भोगनाडीह में सरकार के द्वारा बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। जिसमे बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल और उड़िसा से भी काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग आते हैं।
मुख्यमंत्री इसमें शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और क्रांति स्थल पर पूजा अर्चना करेंगे । फिर सभा में उपस्थित लोगो को संबोधित करेंगे। शहीद के वंशजों से मिलकर सम्मान देंगे और परिसंपति का वितरण करेंगे। इसके साथ करोड़ो की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारिया जोरों से की जा रही हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
हुल दिवस समारोह की पूरी कार्यक्रम की जानकारी उपायुक्त साहिबगंज रामनिवास यादव ने ज़ी मीडिया को दी और उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा हैं।