रायपुर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें एक बदमाश ने रेप के बाद हमला के गुप्तांग में तवे का मूठ डाल दिया, इसके बाद गला व छाती पर लाते मार-मार कर हत्या कर दी, हत्या की वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ है, जब महिला को पड़ोसियों ने घर के अंदर मृत हालत में देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद एक अपराधिक प्रवृति के युवक सूरज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार लिया.पुलिस के अनुसार पोंठीभांठा क्षेत्र में रहने वाली महिला के पति की करीब तीन वर्ष पहले मौत हो गई, इसके बाद से महिला लोगों के घरों में काम करते अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करती रही, दो दिन पहले महिला घर में अकेली रही इस दौरान सूरज नाम का बदमाश घर का दरवाजा खुला देख अंदर आ गया, जिसने धमकी देते हुए महिला के साथ रेप किया, इसके बाद उसने महिला के साथ मारपीट कर दी, महिला डरी-सहमी अपने घर में ही रही, कुछ देर बाद सूरज ने फिर महिला के साथ रेप करने की कोशिश की तो महिला घर के बाहर निकलकर चीखने लगी, जिसपर सूरज ने महिला के बाल पकड़े और घसीटते हुए घर के अंदर लेकर आया और तवा उठाकर महिला पर हमला किया, इसके बाद तवे की मूठ उसके गुप्तांग में डाल दी, दर्द से कराहती महिला ने जब बचाने के लिए चीखना शुरु किया तो उसके गले व छाती पर लाते मार-मारी, इसके बाद महिला की मौत हो गई. दो दिन तक महिला को किसी ने नहीं देखा, जिसके चलते पड़ोस की महिलाएं पहुंच गई, देखा तो महिला खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी रही, जिसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा कि अर्धनग्र मृत हालत में पड़ी रही. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की तो सूरज नामक युवक का नाम सामने आया, जिसे सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में लिया तो उसने महिला के साथ रेप के बाद हत्या करना स्वीकार लिया.