- अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्या शंकर ने जारी किया पत्र
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बोकारो : इस वर्ष ईद-उल-फितर-2025 दिनांक 31.03.2025 को मनाया जायेगा। ईद के दिन काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए निकलते हैं तथा कई जगह मस्जिद-इमामबाड़ा जाने के लिए सड़क पार करते हैं। इस दौरान दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्या शंकर ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है।
उक्त परिपेक्ष्य में दिनांक 31.03.2025 को समय पूर्वा० 06.00 बजे से पूर्वा० 10.00 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की जाती है
- पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाली भारी वाहनों को जरीडीह टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा।
- पिण्ड्रांजोरा से जोधाडीह मोड़ एवं उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को आई०टी० आई० मोड़ के पास रोका जायेगा।
- धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पुपुनकी टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा।
- इलेक्ट्रोस्टील की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ के पास रोका जायेगा।
- संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त आदेश दिनांक 31.03.2025 को समय पूर्वा. 06.00 बजे से पूर्वा. 10.00 बजे तक के लिए प्रभावी होगा।
- जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100
जिला अग्निशामन केंद्र बोकारो – 8340332843 - विनोद कुमार सिंह, फायर स्टेशन चास – 8709299809
- अखिलेश पासवान, फायर स्टेशन तेनुघाट – 6200400918