- अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्या शंकर ने जारी किया पत्र
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बोकारो : इस वर्ष सरहुल पर्व दिनांक 01.04.2025 को मनाया जायेगा। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्या शंकर ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। सरहुल के दिन शहर के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में महिलाएँ, बच्चे, बुजुर्ग तथा नवयुवक, युवतियों जुलूस में शामिल होकर नयामोड़ चौक पर जमा होते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू संचालित करने में काफी कठिनाई उत्पन्न होती है।
उक्त परिपेक्ष्य में दिनांक 01.04.2025 को समय अप० 03.00 बजे से अप० 09.00 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की जाती है:-
- बकरीद मोड़ से नयामोड़ की ओर आनेवाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन उकरीद मोड़ से पुलिस लाईन मोड़ से बायें सेक्टर-12 मोड़ होते हुए रहेगी।
- सेक्टर-4 से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन राजेन्द्र चौक से बायें राम मंदिर चौक से दाहिने हवाई अड्डा से सेक्टर-12 मोड़ से बायें पुलिस लाईन मोड़ होते हुए रहेगी।
- चास की ओर से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन हवाई अड्डा से सेक्टर-12 मोड़ से बायें पुलिस लाईन मोड़ होते हुए रहेगी।
- माराफारी की ओर से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी।
संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त आदेश दिनांक 01.04.2025 को समय अप० 03.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक के लिए प्रभावी होगा।
- जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100
- जिला अग्निशामन केंद्र बोकारो – 8340332843
- विनोद कुमार सिंह, फायर स्टेशन चास – 8709299809
- अखिलेश पासवान, फायर स्टेशन तेनुघाट – 6200400918