चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने केक कटिंग कर नूतन वर्ष का किया स्वागत
जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नूतन वर्ष के अवसर पर चेंबर भवन में केक कटिंग कर नववर्ष की शुरुआत की। केक कटिंग के अवसर पर पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा की चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए हमेशा से तत्पर रही है तत्पर है और तत्पर रहेगा ।जुगसलाई वासियों की वर्षों पुरानी मांग जुगसलाई ओवरब्रिज के बंद पड़े काम को चालू करवाना चैम्बर की नई कार्यकारिणी की सबसे बड़ी सफलता रही।
केक कटिंग के अवसर पर पदाधिकारियों ने करोना संक्रमण पर जागरूकता चलाने की बात पर भी जोर दिया। इस बात पर सभी पदाधिकारियों की सहमति बनी की सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का व्यापारियों के द्वारा पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनक,उपाध्यक्ष (PRW) मुकेश मित्तल महासचिव मानव केडिया उपाध्यक्ष (T&F) दिलीप गोलछा कोषाध्यक्ष, किशोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा एवं अशोक भालोटिया,
सचिव (T&C) अनिल मोदी,
सचिव (PRW) भरत मकानी,
एवं कार्यसमिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।