जमशेदपुर झारखंड का आर्थिक राजधानी और आर्थिक राजधानी में जहां एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। वही 140 वर्ष पुराना टाटा कंपनी भी है। उधर जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब की जयंती 3 मार्च को है ।और 3 मार्च को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। वही शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रही एक पहाड़ को और खूबसूरत बनाया जा रहा है। विश्व के सभी पक्षी इस पहाड़ में अंकित है ।पहले जहां गंदगी ही गंदगी थी अब
यहां स्वर्ग बन रहा है ।स्वर्ग हम इसलिए कह रहे हैं कि एक पहाड़ को खुदाई कर नकाशी कर विश्व के सभी पक्षी का प्रारूप तैयार किया जा रहा है ।अभी तो कलाकारों द्वारा नकाशी चल रहा है ।लेकिन आने वाले दिनों में यह काफी आकर्षण का केंद्र होगा। हालांकि अभी से ही इस पहाड़ की चर्चा पूरे कोल्हान में है ।सुंदर पार्क के सामने एक विशाल पहाड़ जहां पक्षी डेरा डाले नजर आएंगे ।वैसे तो पहाड़ में पशु पक्षी और जानवर रहते ही हैं। लेकिन वह
पक्षी जो आप विदेशों में या किताबों में पढ़े होंगे जहां देखने को मिलेगा। हालांकि अभी काम काफी तेज गति से चल रहा है। 28 फरवरी तक पहाड़ की नकासी का काम पूरा हो जाएगा। और जनता को सुपुर्द 3 मार्च को किया जाएगा। वैसे 40 कारीगर प्रतिदिन इस पहाड़ की खूबसूरती को निखारने में लगे हैं।