वीरपुर, बेगुसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेगुसराय के निर्देशानुसार चलाया गया जिसमें विद्युत कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रसाखा ग्रामीण बेगुसराय रोहित राज के साथ कनीय अभियंता एस टी एफ अमित कुमार, गौतम कुमार मानव बल अनवर के साथ छापेमारी किया गया जिसमें तिनकोना सहुरि निवाशी वकील साह के पुत्र राजा कुमार के व्यवसायी परिसर को जांच किया गया जॉच के क्रम में एल टी से टोंका फसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा जिससे कंपनी को तीस हजार चार सौ बावन रुपए की क्षती को हुई है। जिसको लेकर उन्होने नजदीकी वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इस संबंध में वीरपुर प्रभारी थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि आवदेन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।