वीरपुर ,बेगुसराय:
वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड संख्या 4 निवाशी अतुल कुमार शंकर ने वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया है कि मै बेगुसराय व्यवहार न्यायलय में अधिवक्ता के तौर पर काम करता हूं जिसके कारण अधिकतर हम बेगुसराय में ही रहते हैं कभी कभी घर को देख रेख करने आ जाता हूं इसी क्रम में 4 जून के रविवार के शाम को बभनगामा वार्ड संख्या 4 निवाशी अश्विनी कुमार शंकर उर्फ निशी ठाकुर एवं अन्य दो व्यक्ति मिलकर गाली गलौज करते हुए पुर्व के दो मामलों के केश को उठाने को लेकर दवाब बनाने लगा जब इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर चोटिल कर दिया। इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आवदेन के आलोक में मामला दर्ज जांच की जा रही है।