जामताड़ा: बुधवार को नाला प्रखंड के मरालो गांव में घरेलू बिजली बिल में डीपीएस माफी योजना के तहत बिजली बिल जमा करने हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के तहत बिजली बिल में डीपीएस को 100 परसेंट माफ कर बाकी बकाया राशि जमा करना है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा इस योजना से आम जनों को बहुत हद तक सुविधा का लाभ मिल सकेगा| लोगों को चाहिए इस योजना में अपनी सहभागीता दर्ज कर योजना का अधिक से अधिक लाभ ले|