गोबिंद कुमार
नावकोठी,बेगूसराय:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आगामी 14 मई किस्त जुलाई 2023 के प्रथम सप्ताह में संभावित मिलने वाली किस्त बिना किसान ईकेवाईसी एवं एनपीसीआई से आधार लिंक किए संबंधित लाभुकों को अगली किस्त का भुगतान संभव नहीं है। जिसे प्रत्येक पंचायत में पीएम किसान के विभिन्न घटकों के लंबित मामलों का शत-प्रतिशत हेतु कैंप का आयोजन नावकोठी प्रखंड में किया गया। उक्त कैंप में पंचायत हसनपुर बागर में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी तथा पंचायत विष्णुपुर में एटीएम रूपेश कुमार के द्वारा कैंप का आयोजन किसानों के लिए किया गया है। जिसमें किसान अपना ईकेवाईसीe कराके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अगली किस्त बिना किसी परेशानी के खाते में ले सकेंगे।