संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान, पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर किसान करेंगे ट्रैक्टर के साथ विरोध-प्रदर्शन
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि जिन्सों की संपूर्ण खरीद की गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में किसान आंदोलन चल रहा है। इस बीच पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली कूच कर रहे एक युवा किसान की पुलिस झड़प में मौत हो गई। इसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को पूरे भारत में नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। संयुक्त किसान मार्चा के नेता अमर सिंह बिश्नोई ने बताया कि किसान साधुवाली स्थित कुछ दूरी पर आगे नेशनल हाइवे पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित होंगे। दोपहर 12 बजे किसान ट्रैक्टर लेकर नेशनल हाइवे पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
बॉर्डर सील, परिवहन सेवाएं प्रभावित
वहीं,13 मार्च से पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पुलिस प्रशासन ने सील कर रखा है। इस कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की दिल्ली व पंजाब व कुछ हरियाणा जाने वाली बसों का आवागमन बाधित हो रहा है। इस कारण आम व्यक्ति को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। हालांकि पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने साधुवाली स्थित पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन छोड़ दिया था। वही, कुछ किसान नेता ग्रामीण क्षेत्र की लिंक रास्ते से होते हुए खिनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए। अब किसान काफी दिनों से बॉर्डर पर ही डेरा लगाए गए हैं।