बिल्डर एसोसिएशन का पद या प्रोजेक्ट में जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचारी अभियान की शुरुआत?
आविष्कार बिल्डर का बिल्डर एसोसिएशन से क्या संबंध है कौन है आविष्कार बिल्डर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बिल्डर एसोसिएशन का पद या प्रोजेक्ट में जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचारी अभियान की शुरुआत? मान लीजिए जमशेदपुर में इसका जीता जागता उदाहरण यह टाटा स्टील द्वारा अलॉट किया गया बाराद्वारी का आवासीय प्लॉट अब धड़ल्ले से व्यवसायिक क्षेत्र में परिवर्तित होते जा रहा है जमशेदपुर का कभी सबसे पोश इलाका अब बिल्डर के माध्यम से धीरे-धीरे बस्तियों का रूप लेता जा रहा है और बाराद्वारी इलाके में बिल्डर के क्षेत्र में धूम मचा रही अविष्कार बिल्डर नियम को ताक पर रखकर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं पूर्व में भी इनके द्वारा किया गया कार्य की जांच अगर हो तो दूध का दूध पानी का पानी सामने आएगा अभी तत्काल में संभवत बाराद्वारी का होल्डिंग नंबर 106 पर जो आविष्कार बिल्डर द्वारा कार्य किया जा रहा है
उसकी अगर जांच हो तो आगे से 6से 7 फिट तथा पीछे से 5 फिट अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है कार्य के दौरान बिल्डर के द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारी की अनदेखी करना फितरत में है ज्ञात हो कि वैदेही सदन जानकी नाथ सिंहा का मकान था और अब इसे अविष्कार बिल्डर द्वारा नए सिरे से रिनोवेट किया जा रहा है व्यवसायिक दृष्टिकोण से और पूरे मामले पर विभागीय पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय थाना की चुप्पी भी संदेह को उत्पन्न करती है अविष्कार बिल्डर कौन है बिल्डर एसोसिएशन से क्या संबंध है इसकी पड़ताल अगली किस्त में