जमशेदपुर बी॰एस॰एन॰एल॰ के द्वारा बी॰एस॰एन॰एल॰ दिवस मनाया गया संवेदकों को निमंत्रण नहीं
जमशेदपुर वेंडोर्स एसोसीएशन (बी॰एस॰एन॰एल) के अध्यछ बब्लू झा ने कहा की जमशेदपुर में बी॰एस॰एन॰एल॰ में कार्य करते हुए यहाँ के संवेदकों को 25-30 वर्ष हो गए है परंतु बहुत हीं अफ़सोस कि बात है के आज बी॰एस॰एन॰एल॰ दिवस पर किसी भी संवेदकों को कोई सूचना या निमंत्रण नहीं दिया गया ।
बब्लू झा ने इसकी कड़ी निंदा कि एवं बताया कि २५ जुलाई को मुख्य महा प्रबंधक एवं महा प्रबंधक से मुलाक़ात कर बी॰एस॰एन॰एल॰ जमशेदपुर के संवेदकों की आर्थिक स्थिति से रूबरू करवाया था एवं आश्वासन मिला था कि सितंबर २०१९ माह के अंत तक भुगतान कर दिया जाएगा ।
ज्ञात होगा की पिछले कई माह से संवेदकों का भुगतान नहीं किया जा रहा है ।बी॰एस॰एन॰एल॰ के संवेदक काम के बदले अपना दाम माँग रहे है ,वे किसी से भीख नहीं अपना हक़ माँग रहे ।
किसी भी संवेदको को लम्बे समय से ना हीं तो कार्य का पूर्ण भुगतान किया जा रहा है एवं अवधी समाप्त होने पर भी संवेदकों द्वारा अग्रिम जमा राशि भुगतान नहीं किया जा रहा ।
श्री झा ने बताया कि श्री प्रवीण कुमार पुरवार(सी॰एम॰डी॰ ,बी॰एस॰एन॰एल, भारत )से सितम्बर माह में वार्ता के
दवरन भी आश्वासन मिला की माह अंत तक भुगतान कर दिया जाएगा ।
बी॰एस॰एन॰एल॰ को पूर्ण रूप से बनाने में केवल अधिकारियों का हीं नहीं बल्कि संवेदकों का भी वृहत पैमाने में योगदान है । आज इतने विकराल आर्थिक समस्या में भी संवेदक अपने धर्य को नहीं खोए और ना हीं बी॰एस॰एन॰एल॰ को छतिग्रस्थ पहुँचाया है पर इस तरह की दुहरा चरित्र की घोर निंदा करते हैं ।
जमशेदपुर बी॰एस॰एन॰एल॰ वेंडोर्स एसोसीएशन के अध्यछ बब्लू झा ने कहा की बी॰एस॰एन॰एल॰ की आर्थिक इस्तिथि से वो वाक़िफ़ है की अधिकारियों को अभी तक सितम्बर माह का तनखवा तक नहीं मिला है पर संवेदकों की माली हालत भी अधिकारियों को समझना पड़ेगा एवं महापर्व दिवाली से पूर्व भुगतान करना हीं होगा