टाटा स्टील सुरक्षा विभाग में सेंधमारी श्रद्धांजलि सभा के बाद हुई पार्टी में छलका जाम?
टाटा स्टील सुरक्षा विभाग की चुप्पी पर दबी जुबान से उठ रहे हैं सवाल?
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पिछले दिनों रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के बाद जो घटना घटी वह टाटा स्टील सुरक्षा विभाग विभाग में सेंधमारी कह सकते हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के बाद एक पिकनिक का आयोजन यूनियन नेता नितेश राज एवं सतीश सिंह की टीम द्वारा किया गया था पिकनिक के दौरान ही जमकर जाम छलके
इसके बाद सूत्रों ने बताया कि
संतोष सिंह समिति सदस्य सुरक्षा
एक 2 व्हीलर से कंपनी के अंदर गया जिसका कंपनी में एंट्री पास नहीं है नशे की हालत में देखते हुए सुरक्षा कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बाइक तेजी से भगाया सुरक्षा उत्कृष्टता भवन के पास गाड़ी लगा के कहीं छुप गया और रात में पौधा के अंदर घुस गया
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा गश्ती दल के लोगों को 5 घंटे ढूंढने के बाद सुरक्षा भवन के पास जंगल में छुपा हुआ सुबह 3:47 बजे मिला
फर्स्ट एड ले जाया गया जहां डॉक्टर अल्कोहल टेस्ट कराना चाहा तो जबरदस्ती नहीं कराया और वहां से भाग गया और अब तक सुरक्षा विभाग का चुप रहना संदेह को खड़ा कर रहा है
सुरक्षा विभाग सारे विभाग में कर्मचारी को जबरन पकड़ पकड़ के टेस्ट करते हैं फिर इस मामले में चुप्पी कई सवाल खड़ा कर रहे हैं
कल पढ़े कौन – कौन लोग थे शामिल