दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा को लेकर आप ने केंद्र की आलोचना की
नयी दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर चिंता जताई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर दिल्लीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली के लोगों को जवाब देने की मांग की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह दिल्ली के करीब 40 प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अधिकतर स्कूलों ने छात्रों को अपने घर वापस जाने को कहा है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की अपनी एकमात्र जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जबरन वसूली, हत्या और गोलीबारी जैसे सामान्य अपराधों के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं रही। भाजपा नीत केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की अपनी एकमात्र जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है।’’
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर चिंता व्यक्त की।
पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘नींद’ से जाग जाना चाहिए क्योंकि स्कूलों को धमकियां दी जा रही हैं।
इस वर्ष यह दूसरी बार है जब दिल्ली में बड़ी संख्या में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
मई में 200 से अधिक स्कूलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों को इसी प्रकार की बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन किसी मामले का समाधान नहीं निकल पाया क्योंकि ईमेल भेजने वाले ने वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग किया था।