मुंबई. बॉलीवुड से एक बुरी खबर आई है. इंडस्ट्री के जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस अपने घर में मृत पाए गए. जैसन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था. वह रेमो को फिल्मों में असिस्ट किया करते थे. अपने भाई के निधन से दुखी रेमो की वाइफ लिजेल डिसूजा ने इंस्टा पोस्ट पर भाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा क्यों? तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया. मैं इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक जैसन वाटकिंस अपने मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाए गए. मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि जैसन को कूपर हॉस्पिटल लाया गया और ओशिवारा पुलिस जरूरी लीगल कार्रवाई कर रही है. हालांकि रेमो डिसूजा और उनकी वाइफ लिजेल डिसूजा ने मौत की पुष्टि कर दी है. लेकिन अपने भाई की अचानक मौत से गमगीन हैं.
रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल ने अपनी और जैसन की बचपन की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दुख जता रही हैं. एक फोटो में जैसन ऑटो में अपनी मम्मी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. लिजेल उनसे माफी मांगते हुए लिखती हैं कि सॉरी मां मैंने आपको फेल कर दिया.