बोकारो
प्लांट बंदी के कारण हो सकता है राज्य में बड़ा बिजली संकट
डीवीसी अधिकारियों की मनमानी के कारण बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा थर्मल प्लांट का अनिश्चितकालीन जाम जारी है। नियमानुसार 15 दिन पहले डीवीसी प्रबंधन को नोटिस दिया गया था जिस पर कोई अमल नहीं किया गया, जब प्रबंधन जानता था की प्लांट में बंद का नोटिस दिया गया है तो उन्होंने पहले से कोयला स्टॉक क्यों नहीं किया था इसके लिए मैं जिम्मेवार नहीं हूं। मैंने सभी दल के विधायक पूर्व विधायक एवं सांसद को इस मामले में बुलाया। उक्त बातें आंदोलन स्थल पहुंचे बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ जय मंगल सिंह ने कहा। बंदी आज दूसरे दिन जारी है जिससे पावर प्लांट में कोयले की कमी के कारण राज्य में हो सकता है बड़ा बिजली संकट।
बोकारो जिला स्थित चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल में संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति की ओर से 9 सूत्री मांगों को लेकर विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के नेतृत्व में डीवीसी के बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा पावर प्लांट का गेट अनिश्चितकालीन जाम कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि डीवीसी आवासों की लीज आवंटन नीति और 25 गुना रेट का निर्णय गलत है। सीएसआर के तहत समुचित लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्लांट के 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में डीवीसी के द्वारा सीधे बिजली दी जाए।
अनाप-शनाप भाड़ा जोड़ रहा है डीवीसी प्रबंधन। वही पेंशन डीवीसी के तरफ से दिया जाय। वहीं झामुमो के जिला अध्यक्ष हीरामांझी ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों को उसका हक नहीं दे रहा इस मामले में डीवीसी प्रबंधन को सीधे राज्य सरकार के प्रधान से बात करना पड़ेगा तभी चक्का जाम आंदोलन वापस होगा।