बोकारो पुलिस के नाक में दम कर देने वाले चैन स्नेचिंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है चैन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर सोने की चेन को खरीद कर बेचने वाले दुकानदार को चैन स्नेचिंग किए गए 10 सोने की चैन के साथ धर दबोचा है ।
इस 10 चैन की कीमत बाजार में 5 लाख 27 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार दुकान दार सोने की दुकान का संचालक है जो कसमार के मधुकरपुर का रहने वाला है।
बोकारो पुलिस अधीक्षक की माने तो यह चैन स्नेचिंग अपराधी बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में 10 चैन की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने यह माना है की एक बड़ी कामयाबी है लगातार घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं से यह अपराधी सोने की चेन की छिनतई कर रफू चक्कर हो जाता था आज यह पुलिस के हफ्ते चढ़ गया है