बोकारो :नक्सलियों ने पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले, मांगी 5 करोड़ रूपये लेवी
बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र मे पीएलएफआई नामक नक्सलीयों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलीयों ने हाइवे पर चल रहे एक कांट्रेक्शन के काम मे लगे एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया है.
यह आग बीती रात को लगाई गई है, हलांकि आग पर काबू पा लिया गया है. घटनास्थल पर प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई ने एक पर्चा भी छोडी है, पर्चे मे पांच करोड़ रूपये की मांग करते हुए कहा की संगठन का अनदेखा करने वालों को अंजाम भुगतना होगा,
उन्हें आगे का काम नहीं करने दिया जायेगा. हलांकि अधिकारियो ने इसकी पुष्टि नहीं किया है.कंपनी के अधिकारियो ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया है.