बोकारो : स्कूल बस और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर, बस में बैठे बच्चे को लगी चोट
-बोकारो जिला के हिरक मुख्य मार्ग के भंडारीदह व चंद्रपुरा के बीच गुरुवार लगभग दो बजे स्कूल बस और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर हो गया। जिससे स्कूल बस व हाईवा दोनो क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं स्कूल बस में बैठे कई बच्चे को चोटिल हुए। स्कूल बस में बीआरएल डीएवी के छात्र थे। बच्चो में दहशत पैदा हो गया। स्थानीय लोगो ने बच्चे को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया।
प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि हाईवे के ड्राइवर को काफी चोट लगी है बावजूद वह ट्रक छोड़कर भाग गया।