सद्दाम की रिपोर्ट
छौराही,बेगूसराय : छौराही सहायक थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बाजितपुर गांव वार्ड संख्या 4 में एक युवक को बुरी तरह पीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां पीड़ित रामकुमार राम ने लिखित आवेदन के अनुसार बताया कि मेरे ग्रामीण लक्ष्मण राम, नीतीश कुमार राम, अकलू राम, हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहा था, मना करने मेरा बेटा अर्जुन राम गया तो सभी ने मिलकर पिस्तौल के बट से प्रहार करने लगा जिसमें अर्जुन राम का सर फट गया, व काफी खून बह जाने से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, बचाने गए मेरे परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट करने लगा, जब हम हल्ला किए तो आस-पड़ोस के लोग व ग्रामीण पहुंचा तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया, घायल सभी लोग को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीएचसी छौराही में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायल का इलाज जारी है,पीड़ित राम कुमार राम द्वारा घटना की लिखित शिकायत छौराही थाने में देकर न्याय की गुहार लगाया है,