चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगुसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में शांडिल्य समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् रामकिंकर सिंह व संचालन मणिकांत भूषण ने किया. इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि मैं अपने शांडिल्य गोत्रीय समाज को एकत्रित करने के लिए, चला लेकिन आज के दिनों में हमलोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर निकलते हैं. इससे हमें गर्व महसूस होता है.उन्होंने कहा कि शांडिल्य समाज को भी एकत्रित होकर समाज के दबे, कुचले व बेसहारा लोगों सहयोग किया जाए. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के चर्चित डॉ0 धीरज कुमार शांडिल्य ने भी संगठन मजबूती को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमें प्रत्येक गांव से शांडिल्य गोत्रीय लोगों को जोड़कर जिला स्तर व राज्य स्तर तक का सफर तय किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि बिना भेद भाव के बीच हमारा संगठन समाज के सभी वर्गों के लोगों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहेगी. हमारा संगठन राजनीतिक दलों से दूर रहकर समाज के उत्थान व अपनी सभ्यता संस्कृति की रक्षा हो सके.वही आगामी बैठक 13 जून को मंसूरचक प्रखंड के आगापुर और 27 जून को तेघड़ा प्रखंड के बरौनी फ्लैग में आयोजित होगी.उक्त मौके पर अनिल सिंह, राजीव कुमार, केदार सिंह, ब्रजेश कुमार बिट्टू,बलराम प्रसाद सिंह, अभिषेक भारती, विजय राय, संजय राय, मुनेश्वर प्रसाद राय, राजेश राय, अशोक राय, बरजेंद्र कुमार शर्मा, रामबालक सिंह,रिक्कू शांडिल्य, सहित दर्जनों शांडिल्य समाज के लोग उपस्थित थे.
शांडिल्य समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
Previous Articleखरीफ महा अभियान के तहत कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी
Next Article 25 वर्षीय युवक के लापता होने से परेशानी