चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय : आगामी लोक सभा निर्वाचन के तैयारी हेतु मतदान केंद्र स्तरीय बीएलओ की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के प्रांगण में हुई । इस बैठक में उपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए अवर निरीक्षण पदाधिकारी ओनम कुमारी ने बताया कि घर घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाता का सत्यापन कर । प्रपत्र 6,7,8 नाम जोड़ना,नाम हटाना,नाम शुद्ध करना अनिवार्य है।यह काम 15 _7_2023 से 27__.7_2023तक किया जाएगा। साथ ही जहां पर महिला मतदाता की संख्या कम है वहां महिला मतदाता का नाम जोड़ना है। जो नया महिला मतदाता है उनकी शादी इस प्रखंड के किसी पंचायत में हुआ है और उनका आधार कार्ड में अंकित उनके मायके यहां का है तो ऐसे मतदाता अपने पति का आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि मायके का ही रहेगा और यहां पति के आधार कार्ड एवं प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता पहचान पत्र में नाम जुड़ जाएगा। प्रपत्र 7 के लिए अगर मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं रहने पर उस स्थिति में परिवार के सदस्यों द्वारा स्व घोषणा पत्र के आधार पर भी मतदाता सूची से नाम हटाया जाएगा। मौके पर प्रभारी बीडीओ अनुराधा कुमारी, इमामुल हक, बीएलओ शंभू नाथ ठाकुर, दीपक कुमार ,रंजित कुमार राय ,संजय कुमार हिटलर, मो जाकिर,पंकज कुमार ,गणेश राम,ललिता देवी , रजनी कुमारी ,रेखा देवी आदि उपस्थित थे।