बलिया प्रखंड क्षेत्र के भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार एवं उपाध्यक्ष हरिहरनाथ कुमार ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को बेगूसराय में FM रेडियो स्टेशन लगवाने को लेकर आवेदन दिया । आवेदन में श्याम सुन्दर कुमार ने FM रेडियो स्टेशन लगाने के बाद केंद्र,
सरकार,राज्य सरकार और बेगूसराय जिले में होने वाले फायदे भी बताएं । श्याम सुन्दर ने बताया कि बेगूसराय को केंद्र में रखकर आसपास के जिले के करोड़ों लोगों को FM रेडियो की सुविधा दी जा सकती हैं । श्याम सुन्दर ने बताया कि पटना एवं मुजफ्फरपुर के 50 किलोमीटर रेडियस में FM रेडियो की सुविधा हैं लेकिन बेगूसराय में यदि प्रयास किया जाए तो असंभव नहीं हैं । पत्र के माध्यम से श्याम सुन्दर ने सांसद राकेश सिन्हा को बताया कि बेगूसराय में FM रेडियो स्टेशन लगाने से शिक्षा के प्रसार में यह बहुत उपयोगी होगा, मनोरंजन का यह सबसे सस्ता साधन हैं, समय समय पर सरकार के
संदेश को आमजन तक पहुंचाना आसान हो जाएगा, बेगूसराय सहित आसपास के सैकड़ों लोगों के रोजगार की व्यवस्था हो सकती है, व्यपार के फैलाव के लिए यह बहुत फायदेमंद होगा, प्रशासन के गाइडलाइन्स को भी तुरंत फैलाया जा सकता है । ट्रैफिक की स्थिति को देखकर यात्री अच्छे रास्ते चुन सकते हैं । वही श्याम सुन्दर ने बताया कि बीएसएनएल के बड़े परिसर का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है । वही हरिहरनाथ ने कहा कि बेगूसराय में FM रेडियो स्टेशन की मांग अतिआवश्यक था जिसको लेकर हमलोगों ने आज सांसद को पत्र लिखा । वही इस मांग पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि FM रेडियो कम्युनिटी रेडियो के तरह हैं, जो स्थानीय समाचारों को, स्थानीय संस्कृति को बढावा देता है । सांसद ने कहा कि
बेगूसराय ऐसे जगह में FM रेडियो स्टेशन का होना अत्यंत जरुरी है, सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय की जो संस्कृति है, धरोहर है वो पटना से ज्यादा हैं इसको लेकर आवश्यकता हैं इसलिए मैं श्याम सुन्दर और हरिहरनाथ को धन्यवाद देता हूँ कि बेगूसराय में बुनियादी मुद्दों को उठाया हैं इसको लेकर मैं हरसंभव प्रयास करुंगा और संसद में आवाज उठाऊंगा ।