भाजपा के कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास ने राज्य सरकार के बजट को सिरे से खरिज किया है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने बजट को दिशा विहीन, दृष्टि विहीन और नियत विहीन बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बजट में कहीं से भी राज्य को विकसित करने, सजाने और संवारने की सोच नहीं दिखती। राज्य के वित्त मंत्री ने अपने तीसरे बजट में भी राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों को छलने का काम किया है।गुरुवार को विधानसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की राज्य की पेश किए जाने वाली बजट से हमे भी राज्य का नागरिक होने के नाते आशाएं थी मगर ये बजट वास्तव में निराश किया। बजट का आकार तो बड़ा कर दिया गया हैं। बजट में घोषणाओं को सुनकर बहुत अच्छा लगता है, पर काम कहीं नहीं दिखता. बजट में कुछ नया नहीं है। कृषि के क्षेत्र में उपेक्षा की गयी,कृषि लोन माफ करने के लिए बजट में कोई नया प्रावधान नहीं है।
युवाओं के रोजगार के लिए बजट में कोई प्रवधान नहीं किया गया हैं, नौजवानों को रोजगार नहीं तो भत्ता देने का वादा किया गया था। लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है. गरीबों को तीन लाख घर देने का वादा बजट में कहीं नहीं दिख रहा है. बजट ने गांव,गरीब किसान,मजदूर,नोजवान सभी को निराश किया हैं। बजट में आधारभूत सरंचना के लिए सरकार की दृष्टि नहीं दिखाई दे रही हैं राज्य में आधारभूत सरंचना के विकास की गति इस बजट से नहीं होते दिख रहा है।मौके पर युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगबंधु घोष , मंडल महामंत्री विश्वरूप चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।