कारगिल विजय के 25वे वर्षोंगाठ के पूर्व संध्या भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली मशाल रैली
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा : कारगिल विजय के 25वे वर्षोंगाठ के पूर्व संध्या पर चाईबासा मे भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मशाल रैली के अवसर पर पत्रकारों से बात करते प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पाण्डेय ने कहा कि कारगिल बिजय के तत्कालीन प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार बधाई की पात्र थी साथ ही साथ हम उस घटना में शहीद सभी सैनिको को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है. श्री पाण्डेय ने कहा कि उस समय की परिस्थिति अलग थी आज की परिस्थिति अलग है.
आज यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी एवं आज के लौह पुरुष भारत के गृहमंत्री श्री अमित साह ज़ी के समय में भारत खिलाफ जो ख़ड़यंत्र करेगा उसको मुँह की खानी पड़ेगी और सर्जिकल स्ट्राइक को बर्दास्त करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. आज भी कुछ लोग देशद्रोही का समर्थन कर रहे उनको भारत का इतिहास याद रखना चाहिए.
स्वर्गीय इंदिरा गाँधी ने भिंडरवाला को पोसा था उसकी खामियाजा स्वयं उनको ही भोगना पड़ा. श्री लंका के मामले में स्वर्गीय राजीव गाँधी ने जो गलती की उसकी खामियाजा भी उन्ही को भोगना पड़ा. वैसी ही गलती श्री राहुल गाँधी इंदिरा ज़ी के हत्यारे के बेटे का समर्थन कर कर रहे है. लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि यशस्वी प्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री की बात छोड़िये जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्त्ता जीवित है देश बाटने के किसी के भी प्रयास को सफल नहीं होने देगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बदकुँअर गगराई जी. भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजू पाण्डेय जी. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री चन्दन झा जी. भाजपा के जिला महामंत्री श्री प्रताप कत्रियार जी. युवा मोर्चा के कोल्हान प्रभारी श्री प्रदीप मुख़र्जीजी भाजपा के बरिष्ठ नेता अनूप सुल्तानिया जी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे.