जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
कटिहार, बिहार :कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 2 स्थित गौशाला में राज्यव्यापी पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहा उन्होने कहा आरएसएस भाजपा अपने मूल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भारतीय इतिहास जो विश्वव्यापी एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रमाणित उसे साजिश के तहत मिटाने की कोशिश कर रही है।भाजपा आरएसएस का आईटी सेल सोशल मीडिया के द्वारा झूठे मनगढ़ंत कहानी बना कर देश के युवाओं को गुमराह कर रही है। किताब अखबार की दुनियां से दूर होती जा रही युवा पीढ़ी को मोबाईल पर वाट्सएप हिस्ट्री भेजा जा रहा है,जो तथ्यहीन है।ये सब बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर महत्मा गांधी महात्मा ज्योतिबा फूले सावित्री बाई फुले जैसे महापुरुषों की कृतियों को मिटा कर गांधी के जगह गोडसे और अंबेडकर के जगह मनु को परोसने की साजिश की जा रही है।उन्होने कहा कि बहुत आसानी से धर्म के नाम पर आम आदमी की जरूरत की चीजों से ध्यान बांटा जा रहा है अंग्रेजी हुकूमत के जगह पांच सौ साल पुरानी मुगल शासन को कुरेदने के पीछे फूट डालो राज करो कि नीति है।परिचर्चा में लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुणाल ने कहा कि आसन्न लोक सभा चुनाव में भाजपा महात्मा गाँधी अंबेडकर लोहिया विरसा मुंडा जेपी कर्पूरी ठाकुर को मानने वाली शक्ति के सामने नहीं टिक पाएगी। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह एवं जिला सचिव विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि रोजगार मंहगाई किसानों की आय के सावल पर मोदी सरकार चुप है कटिहार में आरबीएचएम जूट मिल को मोदी सरकार ने ही बंद कर एक हजार लोगों बेरोजगार कर दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता चंदन राम ने किया।जबकि संचालन रंजित सिंह ने किया। अंबेडकर परिचर्चा में मुख्य रूप से दीपक रजक राजेश सिंह कुशवाहा मुन्ना राम रुबेल विजय राम छोटू राम चंदन रजक कैलाश राम सचिन पासवान अमन पासवान अभिषेक पासवान पप्पू यादव गोपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।