‘भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक ही सीमित रखना चाहती है’, असम से राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों को जंगलों तक सीमित रखना चाहती है और उन्हें शिक्षा तथा अन्य अवसरों से वंचित करना चाहती है। राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस मूल निवासियों के तौर पर संसाधनों पर ‘आदिवासियों’ के अधिकारों को मान्यता देती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको आदिवासी कहते हैं जिसका अर्थ है आदि काल से रहने वाले। भाजपा आपको वनवासी कहती है जिसका अर्थ है वन में रहने वाले लोग।” कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है। राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार है।
सरकार आदिवासियों की जमीनों को हथिया रही
राहुल गांधी ने द्वीपीय जिले माजुली में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि जो आपका है उसे आपको लौटाया जाना चाहिए। आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार देशभर में आदिवासियों की जमीनों को ‘‘हथिया रही है।” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आप सब जानते हैं कि आपके साथ क्या हो रहा है। आपकी जमीनें हथियाई जा रही हैं, आपका इतिहास मिटाया जा रहा है और पूरे देश में ऐसा हो रहा है।”
भाजपा ने मणिपुर जला के रख दिया है
राहुल ने कहा कि 2022-23 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सफल रही थी और इससे ही लोगों ने पूर्व से पश्चिम तक इसी प्रकार की यात्रा निकालने की अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ इसीलिए हमने मणिपुर से मुंबई तक यह यात्रा निकाली।” राहुल ने कहा कि यह भाजपा के साथ विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया,‘‘ हमने मणिपुर से शुरुआत की। भाजपा ने मणिपुर जला के रख दिया है। वहां कई माह से गृह युद्ध जैसे हालात हैं और लोग एकदूसरे की हत्या कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी वहां नहीं गए।
नगालैंड में प्रधानमंत्री ने नौ वर्ष पहले एक समझौते का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया। यहां मुख्यमंत्री सबसे भ्रष्ट हैं।” राहुल ने यह संबोधन अपनी कार से ही दिया। इसके बाद वह पारंपरिक परिधान धोती पहन कर प्रमुख वैष्णव स्थल श्री श्री औनियाती सत्र गए और उन्होंने धार्मिक स्थल के प्रमुख से बातचीत की। राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। यात्रा का असम चरण बृहस्पतिवार को प्रारंभ हुआ था और 25 जनवरी तक जारी रहेगा।