लाश पर राजनीति करना बंद करें भाजपा: सुधीर कुमार पप्पू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। समाजवादी चिंतक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सलाह दी है कि वह लाश पर राजनीति करना बंद कर दें। हर एक मौत भारतीय की मौत है और वह देश के लिए नुकसानदेह है और उसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। एमजीएम अस्पताल में शनिवार को छज्जा और छत ढहने की घटना के लिए सीधे तौर पर भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर जिम्मेदार है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं अन्य प्रशासकीय पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। उच्च न्यायालय झारखंड को संज्ञान लेनी चाहिए
सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार मरीजों की मौत दुखदायी है और उनके आश्रित को मुआवजा नहीं बल्कि सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।