भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर मीडिया से हुए मुख़ातिब,राज्य सरकर पर जमकर साधा निशाना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच कड़वाहट तेज हो रही है उसी क्रम में आज भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक
नीरज सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और सवाल भी किया
जमशेदपुर मे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के संयोजक नीरज सिंह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे व्याप्त जन समस्याओं को लेकर राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता पर संवाददाता सम्मेलन में कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक पश्चिम विधानसभा को रण क्षेत्र बनाना चाहते हैं स्वास्थ्य मंत्री रहते एमजीएम की उन्होंने अनदेखी क्यों की पुरे कोल्हान मे सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल है जो पूर्ण रूप से बेहाल है, अस्पताल मे चिकित्सक सहित चिकित्सा कर्मियों की घोर कमी है, अस्पताल का बिल्डिंग जर्ज़र है और
कई बार यहाँ हादसे भी हो चुके हैँ, अस्पताल मे गन्दगी का अम्बार है, जो खुद ही बिमारियों को आमंत्रित कर रहा है, मंत्री के खुद के विधानसभा क्षेत्र मे पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैँ, भाजपा द्वारा जो टैंकर के माध्यम से जो पानी की सप्लाई की जा रही है उनसे लोगों को थोड़ी बहुत राहत हो रही है लेकिन विगत साढ़े चार वर्षो मे पानी लोगों को नहीं मिला, साथ ही उन्होने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता आज कल एक नये अभियान मे जुटे हैँ जिसके तहत वे छोटे छोटे बस्तियों एवं धार्मिक स्थलों को उजाड़ कर उसे टाटा कंपनी के हवाले कर रहें हैँ और उसके बदले मंत्री कंपनी से बड़े आवास ले रहें हैँ,
नीरज सिंह ने कहा की मंत्री ने केवल साढ़े चार सालों मे केवल जनता को ठगने का कार्य किया है जिसे आम जनता को समझने की जरुरत है.
उन्होने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं राज्य सरकर पर जमकर निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर आडंबर करने वाले स्थानीय विधायक ने 90 साल की पूजा स्थल को बदलवा दिया जनता इस बार उनसे हिसाब जरूर लगी