भाजपा के मंत्री और एनडीए के नेता द्वारा तालिबानी मॉडल के अनुरूप राहुल गांधी को मारने और जीभ काटने का तालिबानी फरमान जारी करना भारत की सहिष्णुता और आदर्शवादी राजनीति पर प्रहार है : – रियाजुद्दीन खान।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं एनडीए के शिवसेना शिंदे गुटके नेता संजय गायकवाड द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी पर अपना विरोध प्रकट किया और कहा भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा तालिबानी मॉडल अपनाते हुए जीभ काटना और जान से मारने की धमकी देने जैसा तालिबानी फरमान जारी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह अफगानिस्तान मैं चल सकता है भारत में इसके लिए कहीं कोई जगह नहीं है और भारत की जनता इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा और शिवसेना के नेताओं के आतंकी एवं जीभ काटने वाले उक्त बयानों की तीव्र निंदा की। कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने कहा जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि और लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी के बारे में भाजपा और उनके गठबंधन दल के नेताओं द्वारा इस तरह की अभद्र , अमर्यादित और लोकतंत्र विरोधी टिप्पणी करना जिसमें कोई उन्हें आतंकी कहे , कोई उनकी जीभ काटने पर इनाम की घोषणा करें इससे बड़ा अपराध लोकतंत्र में और कुछ नहीं हो सकता है। इस तरह के अपराधिक बयान देने वाले नेताओं को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।
देश के मान्यता प्राप्त विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता द्वारा आतंकी कहना तथा भाजपा गठबंधन के शिंदे गुटके नेता द्वारा जीभ काटने का बयान देना खुद उनके आतंकवादी दृष्टिकोण को दर्शाता है और यही भाजपा और एन डी ए का चाल,चरित्र और चेहरा है ।प्रधानमंत्री के अंदर अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो ऐसे केंद्रीय मंत्री को तत्काल प्रभाव से मंत्री परिषद से बर्खास्त करें और गठबंधन के ऐसे आतंकी भाषा का प्रयोग करने वाले साथियों से संबंध तोड़ लें।
कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने आगे कहा कि राहुल गांधी के अमेरिका के बयान में कहीं भी कोई रत्ती भर भी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं है इसको सिर्फ तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। पूरी भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है और इसीलिए उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। इससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है।