कुंडहित प्रखंड के गायपाथर पंचायत अंतर्गत चंदन भीटा गांव में ग्रामीण आदिवासियों द्वारा आयोजित काराम पूजा कार्यक्रम में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए,ग्रामीणों ने आदिवासी लोक संस्कृति के अनुसार पारंपरिक रीति रिवाज से मंडल का जोरदार स्वागत किया l मौके पर भाजपा नेता श्री मंडल ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति में आदिवासी समाज का गौरव पूर्ण संस्कृति रहा है,यह समाज अपनी परंपराओं और मान्यताओं को इस भौतिकवादी युग में भी बनाए रखा है तो इसके पीछे आदिवासी समाज का प्रकृति के साथ जुडाव ही प्रमुख कारण है l मंडल ने कहा आदिवासी समाज प्रकृति का उपासना करते हैं l मंडल ने झारखंड सरकार से आदिवासी समाज उनके संस्कृति उनके परंपराओं उनके मान्यताओं को संरक्षण और संवर्धन करने का विशेष बल देने को कहा मंडल ने उपस्थित जन समुदाय से अपने परंपराओं और मान्यताओं को बनाए रखने का आह्वान किया ताकि आने वाला पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके lमौके पर कुंडहित भाजपा मंडल अध्यक्ष सजल दास,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव,मंडल महामंत्री विश्वनाथ चौधरी,राधेश्याम घोष,माझी हडाम पोरस मुर्मू ,सुशील मुर्मू ,बासुदेव किस्कू, रवि मुर्मू,विश्वेश्वर किस्कू, नागेश्वर मंडल सहित भारी संख्या में आदिवासी समाज के महिलाएं युवक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे l