भाजपा नेता अभय सिंह ने कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ कराया देशद्रोह का शिकायत दर्ज
जमशेदपुर : कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ भाजपा नेता अभय सिंह ने जमशेदपुर के साकची थाना में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट की घटना पर जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं द्वारा बयानबाजी किया जा रहा है उससे देश में सांप्रदायिक सौहाद्र बिगड़ने की संभावना बढ़ गई है. इसे अविलंब रोके जाने और ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.
बता दें कि सलमान खुर्शीद ने अपने एक बयान में कहा है कि बांग्लादेश जैसे हालात हिंदुस्तान में भी हो सकती है. भाजपा नेता अभय सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है
इसपर कांग्रेसी नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, मगर देश में तख्तापलट जैसी संभावनाओं को हवा देकर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, इसपर अविलंब रोक लगनी चाहिए.