किसानों के कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रतिबद्ध: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बराबर किसानों के हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करती है यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खाद सब्सिडी बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इसके लिए आभार जताते हुए कहा है कि यह किसान हितैषी ऐतिहासिक फैसला है जिससे डी ए पी खाद पर सब्सिडी 14 प्रतिशत बढाई गई है अब किसानों को डाई अमोनिया फास्फेट पर 700 रुपया प्रति बोरी अधिक सब्सिडी मिलेंगी। अब खाद की एक बोरी 2400 की जगह सिर्फ 1200 में मिलेंगी। केंद्र सरकार 14,775 करोड़ का अतिरिक्त व्यय करेंगी।
श्री शुक्ल ने कहा है कि डॉ एम यस स्वामीनाथन ने भी अपने आलेख में एन डी ए की केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाई गई नीतियों की सराहना की थी। केंद्र सरकार की किसान कल्याण की व्यापक योजना है जिसको मूर्त रूप मिल रहा है। 20 बंद पड़े यूरिया कारखाना को एक साथ पुनर्जीवित करके भारत को यूरिया के मामले में , यूरिया के खपत के मामले में आने वाले 20 बर्षो तक स्वायत्त बन जाय, एक किलो भी यूरिया आयात न करना पड़े, इस प्रकार की स्थिति आज केन्द्र एन डी ए सरकार ने बनाई है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होंगी।