ढोल बाजे ,आतिशबाजी और पुरोहितों के शंखनाद के साथ 1100 कांवरिया रवाना हुए सुल्तानगंज
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती का आशीर्वाद ले लेकर हुई यात्रा की शुरुआत ।
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित 1100 कांवरियों का निःशुल्क कांवर यात्रा का जत्था जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना हो गया । सोनारी, बिष्टुपुर ,कदमा, साकची, मानगो के पंजीयन कराएं कुल 1100 शिव भक्त कदमा के रंकणी मंदिर के समीप एकत्रित होकर एक साथ सामूहिक रूप से सुल्तानगंज रवाना हुए । कदमा रंकणी मंदिर के समीप स्थित ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान में जुटे सभी कांवरियों को पारडीह काली मंदिर के महंत सह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री विद्यानंद सरस्वती ने आशीर्वाद देकर सुल्तानगंज के लिए रवाना किया । कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व मानगों के कांवरिया डिमना रोड के राजस्थान धर्मशाला के सामने एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ पैदल मानगो चौक पहुंच कर बस के द्वारा कदमा के ओल्ड फार्म एरिया मैदान में पहुंचे ।
कदमा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की यात्रा का यह छठा वर्ष है यात्रा की शुरुआत 151 लोगों को तीन कोच बस के साथ ले जाकर की गई थी आज धीरे-धीरे बाबा बैधनाथ की कृपा से 1100 शिव भक्त सुल्तानगंज जा रहे हैं यात्रा पूरी तरह निःशुल्क है किसी प्रकार की राशि किसी भी कांवरियों से नहीं ली जाएगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रचार्य डाक्टर अमर सिंह,शंभू नाथ सिंह, विनोद सिंह, विजय तिवारी, पूर्व डी आई जी राजीव रंजन सिंह,पूर्व कमिश्नर विजय सिंह,राज किशोर प्रसाद,दिनेश कुमार, राजेश सिंह, हलदर नारायण शाह, मंजु सिंह,राजन सिंह ,चंद्रशेखर मिश्रा,
अमरजीत सिंह राजा अभिमन्यु प्रताप सिंह, अमित अग्रवाल, अमरिंदर पासवान, सुमित श्रीवास्तव, रीता मिश्रा ,नीरू सिंह, अरूण सिंह, चितरंजन वर्मा ,अमरिंदर मलिक,मनीष पांडे, केपी सिंह, चंचल भाटिया ,सुमो सिंह सरदार, प्रो यू पी सिंह, सहित सैकड़ो समर्थक और हजारों कांवरिया उपस्थित थे।